काशी-तमिल संगमम में पहुंचा 8वां डेलीगेट

काशी-तमिल संगमम में पहुंचा 8वां डेलीगेट

वाराणसी आ रही महिला हॉकी और पुरुष फुटबॉल टीम

वराणसी (रणभेरी): काशी-तमिल संगमम का 8वां दल आज वाराणसी पहुंच चुका है। कड़ाके की ठंड के बीच सुबह-सुबह वाराणसी रेलवे स्टेशन पर इनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद बस में सवार होकर सभी अपने गंतव्य तक गए। इसके अलावा काशी-तमिल आठ दिवसीय खेल महोत्सव में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का भी डेलीगेट तमिलनाडु से निकल चुका है। सभी खिलाड़ी कल तक वाराणसी पहुंचेंगे। तमिलनाडु की वुमेन हॉकी टीम और पुरुष फुटबाल टीम तमिलनाडु के पेरंबूर से कूच कर चुकी है। 8 दिसंबर को बीएचयू के एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड पर हॉकी मैच होगा। वहीं, 9 दिसंबर को फुटबॉल के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। तमिलनाडु से अब तक करीब दो हजार डेलीगेट्स और 10 हजार से ज्यादा पर्यटक वाराणसी आ चुके हैं। संगमम का आयोजन 16 दिसंबर तक होगा, जिसमें कुल 2592 डेलीगेट्स काशी पहुंचेंगे।

आज यहां जाएंगे डेलीगेट्स

यह दल आज सबसे पहले काशी में गंगा स्नान किया। इसके बाद हनुमान घाट स्थित तमिल महाकवि भारतियार के घर का विजिट किया। इसके अलावा चक्रलिंगेश्वर, काम कोटिश्वर, बाबा विश्वनाथ मंदिर का दर्शन-पूजन किया। वहीं, सारनाथ विजिट के बाद गंगा आरती और क्रूज से गंगा का सैर करेगा। इसके अलावा एकेडमिक सेशन और आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करेंगे और तीसरे दिन प्रयागराज और अयोध्या जाएंगे। ​​​​​​