जमीन के लिए भिड़े दो बुजुर्ग

जमीन के लिए भिड़े दो बुजुर्ग

 गोरखपुर। सोमवार शाम को विश्राम अपनी जमीन पर कुछ काम करा रहे थे। इसी दौरान हरिहर आ गए और विरोध करने लगे। दोनों बुजुर्गों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते-देखते विश्राम के परिवार की दो महिलाएं भी आ गईं और मारपीट हो गई। गोला थाना क्षेत्र के परनई गांव में जमीन के विवाद में सोमवार शाम दो बुजुर्ग भिड़ गए। इसमें हरिहर (65) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर तीन पटीदारों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपियों में एक की उम्र 75 साल है। आरोपियों की पहचान विश्राम (75), प्रेमशीला और शारदा के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, विश्राम और हरिहर के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। सोमवार शाम को विश्राम अपनी जमीन पर कुछ काम करा रहे थे। इसी दौरान हरिहर आ गए और विरोध करने लगे। दोनों बुजुर्गों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते-देखते विश्राम के परिवार की दो महिलाएं भी आ गईं और मारपीट हो गई। आरोप है कि तीनों ने मिलकर हरिहर की पिटाई कर दी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। शोर सुनकर आए लोगों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। परिजनों ने गंभीर रूप से घायल हरिहर को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हरिहर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपियों पर मारपीट, हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एसपी साउथ जितेंद्र ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।