सीपी ने कसे मातहतों के पेंच
वाराणसी(रणभेरी)। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सोमवार रात कैंप कार्यालय पर लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक हुई तैयारियों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों के पेंच कसे और साफ शब्दों में कह दिया कि कोई भी पुलिसकर्मी राजनैतिक गतिविधियों, चुनाव प्रचार-प्रसार आदि कृत्यों में संलिप्त न हो या फिर ऐसा कृत्य न करें जिससे किसी राजनैतिक पार्टी या राजनैतिक व्यक्ति के प्रति पूर्वाग्रह प्रदर्शित हो। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णत: पालन होता दिखाई देना चाहिए. पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दो टूक शब्दों में कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय दिखना चाहिए। थानेदारों को साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब, मादक पदार्थों एवं अवैध शस्त्रों की तस्करी आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई करें। कार्रवाई केवल कागजों पर नहीं, बल्कि जनता को महसूस होना चाहिए. थानेदारों को चेताया कि जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दें, जनता के बीच पुलिस की अच्छी क्षवि बननी चाहिए।
अचार संहिता का पूरा पालन हो : पुलिस कमिश्नर ने साफ किया कि किसी भी सरकारी भवन, संस्थान, सरकारी संपत्ति पर कोई प्रचार सामग्री प्रदर्शित न हो। रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य चुनाव प्रचार-प्रसार का कार्य प्रतिबन्धित रहेगा, कड़ाई से अनुपालन किया जाये। चुनाव के प्रचार-प्रसार में बच्चों से श्रम कराना पूर्णत: वर्जित है, इसका कड़ाई से अनुपालन कराया जाये। लाइसेन्सी शस्त्रों का सत्यापन व जमा कराना तथा आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही की जाये। शस्त्र की दुकानों की भी चेकिंग की जाये। सोशल मीडिया पर नजर बनाते हुए भ्रामक और अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि मतदाताओं को धमकाने अथवा प्रभाव डालने बालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये। हिस्ट्रीशीटर और वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।