चार केंद्रों पर बोर्ड उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

चार केंद्रों पर बोर्ड उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू

वाराणसी(रणभेरी)। बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं कॉपियों का मूल्यांकन शनिवार को शुरू हो गया। डीआईएस के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के बीच डबल लॉक से उत्तर पुस्तिकाएं निकाली गई। वाराणसी के चार मूल्यांकन केंद्रों पर गैर जनपदों से आई पुस्तिकाएं विषयवार जांची जा रही है। पहले दिन हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिओं का बंडल खोला गया, जिन्हें लगभग 2500 शिक्षक जांच रहे हैं। हालांकि कुछ शिक्षक मूल्यांकन के पहले दिन अनुपस्थित रहे, जिन्होंने अधिकारियों को अपनी दुश्वारियों की जानकारी दी। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शुरू हो गया है। केंद्रों पर सख्ती के साथ सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि जिले में राजकीय क्वींस कॉलेज, राजकीय प्रभुनारायण इंटर कॉलेज, महाबोधि इंटर कॉलेज और भारतीय शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। बाहरी जनपदों से बोर्ड परीक्षा की कॉपियां कल तक आ चुकी हैं, आज से मूल्यांकन भी शुरू हो गया है। मूल्यांकन में उप प्रधान परीक्षक और परीक्षक तय कर दिए गए हैं।डीआईओएस के अनुसार हाईस्कूल और इंटर की 5,61,460 कॉपियां जांची जाएंगी। हाईस्कूल की 3,27,479 और इंटर की 2,33,990 कॉपियां जांची जाएंगी। सबसे ज्यादा महाबोधि इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल की 1.66 लाख कॉपियों की जांच होगी। उप प्रधान परीक्षक 271 और परीक्षक 2622 नियुक्त किए गए। हालांकि पहले दिन कई परीक्षक केंद्र पर नहीं पहुंचे, जिनसे जवाब मांगा जाएगा। जिले में चार केंद्रों पर 31 मार्च तक कॉपियों की जांच होगी। वहीं मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों और परीक्षक नियमानुसार मूल्यांकन कर रहे हैं।

सुंदर लिखावट पर मिलेगा अतिरिक्त अंक

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन में सुंदर लिखावट पर एक अंक अतिरिक्त मिलेगा। हाईस्कूल के परीक्षक एक दिन में अधिकतम 50 और इंटरमीडिएट के परीक्षक को अधिकतम 45 कापियां जांचेंगे। 90 फीसदी से अधिक और शून्य अंक वाली कॉपियों को दोबारा जांच कराई जाएगी। परीक्षकों को स्टेप बाई स्टेप मार्किंग करना अनिवार्य होगा। यदि किसी प्रश्न का उत्तर तीन स्टेप में पूर्ण हो रहा है और उसमें से परीक्षार्थी दो स्टेप सही किया है तो उसे सही स्टेप के अंक दिए जाएंगे।