डीएम-एसपी के सामने युवक ने खुद को मारा चाकू
बलिया। जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को समाधान दिवस में जमीन संबंधी विवाद लेकर पहुंचे युवक ने अधिकारियों के सामने खुद को चाकू मार लिया। जिससे वह घायल हो गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बलिया जिले के बांसडीह तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद को लेकर अपनी मां के साथ पहुंचे युवक ने समस्या का समाधान न होने पर आक्रोशित होकर खुद को चाकू मार लिया। घटना को देख डीएम और एसपी के साथ ही सभी अवाक रह गए। एसपी ने कूदकर किशोर को ऐसा करने से रोकने की कोशिश की। इस बीच युवक जख्मी हो चुका था। उसे पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पिंडहरा निवासी सनोज गोंड (19) पुत्र बेचू गोंड ने पट्टीदार में दो-तीन लोगों से मिलकर जमीन खरीदी थी। रास्ते और छज्जे का विवाद चल रहा था। शिकायत हो रही थी, लेकिन प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही थी। हालांकि एसडीएम के कहना है कि पिछली शिकायत पर छज्जे का निर्माण रुकवाया गया था। शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत लेकर सनोज अपनी मां के साथ पहुंचा। कहा कि इस बार इंसाफ नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगा। अधिकारी अभी कुछ कहते युवक ने चाकू निकाल लिया और अपने ऊपर उससे हमला कर दिया। मौके पर मौजूद एसपी देव रंजन वर्मा ने कूदकर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वो जख्मी हो चुकी था। आनन-फानन में उसे सीएचसी ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा था।