रमजान के पहले जुमे पर मस्जिदों में उमड़ी भीड़
गाजीपुर। माह-ए-रमजान का चौथा रोजा रखकर मुसलमानों ने शुक्रवार को मस्जिदों में पहले जुमा की नमाज अदा की। नमाज अदा कर रोजेदारों ने अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगी। साथ ही देश-दुनिया और समाज की खुशहाली की फरियाद की। सामान्य दिनों की अपेक्षा शुक्रवार को मस्जिदों में नमाजियों की तादाद ज्यादा थी। शाम को रोजा इफ्तार का आयोजन हुआ। रहमतों का महीना मुकद्दस रमजान में रोजा रखकर कुरआन की तिलावत, तस्बीह पढ़ने और तरावीह का सिलसिला शुरू हो चुका है। शुक्रवार को माह-ए-रमजान की पहले जुमे की नमाज को लेकर मस्जिदों में इबादत के लिए रोजेदारों की भीड़ जुटी रही। मुस्लिम बाहुल्य गांवों में जुमे की नमाज की तैयारियां सुबह से ही शुरू हो गई थी। अकीदतमंद बच्चों को साथ लेकर मस्जिदों में पहुंचे। बारा: जामा मस्जिद बारा पूर्वी, हाजी साहब वाली मस्जिद, मझलीपट्टी मस्जिद, मस्तानबाग मस्जिद, बाजरा मस्जिद, गुलशन-ए-बाबर मस्जिद, रौजा मस्जिद, रकबा मस्जिद, रहमत मस्जिद के अलावा कमसार-ओ-बार के मनिया, गोड़सरा, उसिया, रकसहां, बहुअरा, ताजपुर कुर्रा, मिर्चा, जबुरना, देवैथा आदि गांवों की तमाम मस्जिदों में रोजेदारों ने पहले जुमे की नमाज पढ़ी। नमाज अदा करने के बाद रोजेदारों ने गरीबों में दान किया। माह-ए-रमजान के पहले जुमे को लेकर रोजेदारों में खासा उत्साह देखने को मिला। जुमे की नमाज अदा करने के बाद इफ्तार के लिए खजूर, फल और अन्य जरूरी सामानों की खरीदारी को रोजेदारों की भीड़ बाजार में उमड़ पड़ी। रोजेदारों ने खजूर और पानी से रोजा खोल अल्लाह का शुक्र अदा किया।