“कायदे में रहो वरना जेल भेज दूंगी”- प्रोफेसर पति का सीओ पत्नी पर आरोप, बेटे का सरनेम भी बदला
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तैनात सीओ सदर पर उनके ही पति ने धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। गुरुवार को सहायक प्रोफेसर डॉ. सत्यम पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए।
डॉ. सत्यम का कहना है कि जून 2023 में उनकी शादी बलिया निवासी आस्था जायसवाल से हुई थी और अप्रैल 2024 में उनके पुत्र का जन्म हुआ। आरोप है कि पत्नी ने पुत्र का सरनेम गुप्ता से बदलकर जायसवाल कर दिया, वह भी उनकी सहमति के बिना। उनका कहना है कि शादी के बाद पत्नी की विधिवत विदाई भी नहीं हुई और वह काफी समय से अलग रह रही हैं।
डॉ. सत्यम ने आरोप लगाया कि जब भी वह पत्नी से बात करने का प्रयास करते हैं तो उन्हें जेल भेजने की धमकी दी जाती है। उनके अनुसार, सीओ ने उन्हें चेतावनी दी – "कायदे में रहोगे तो सोचूंगी, वरना जेल भेज दूंगी।"
उन्होंने बताया कि मार्च 2025 में उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है, लेकिन न तो पत्नी साथ रहने को तैयार हैं और न ही तलाक देने को। इस कारण वह मानसिक तनाव में हैं।
इस मामले पर पुलिस की ओर से कहा गया कि यह पति-पत्नी का व्यक्तिगत विवाद है। डॉ. सत्यम पुलिस से मिले जरूर, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इसलिए पुलिस की ओर से इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई वर्तमान में संभव नहीं है।











