गोरखपुर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या की कोशिश, समय रहते बची दोनों की जान
(रणभेरी): गोरखपुर के गुलरिहा थाना क्षेत्र में प्रेम संबंध में बाधा आने से 11वीं की छात्रा और स्कूल बस चालक ने आत्महत्या की कोशिश की। नाबालिग छात्रा (17) और बस चालक अभिषेक शर्मा उर्फ हैप्पी (23) ने मंदिर में शादी करने के बाद ज़हर खाया और हाथ की नस काट ली। लेकिन युवक ने घटना का वीडियो रिश्तेदारों को भेज दिया, जिसके बाद परिजनों की सूचना पर दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है जबकि छात्रा खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम
जानकारी के अनुसार, छात्रा स्थानीय स्कूल में पढ़ती है जहां अभिषेक पिछले तीन साल से बस चालक के रूप में काम करता है। इसी दौरान दोनों में प्रेम संबंध विकसित हुआ। अभिषेक की शादी घरवालों द्वारा तय कर दिए जाने से छात्रा परेशान थी। परिजनों के विरोध की आशंका में दोनों 30 अक्टूबर की शाम घर से भाग गए और देर रात फुलवरिया स्थित मंदिर में शादी कर ली।
शादी के बाद अलग किए जाने के डर से दोनों ने कीटनाशक खा लिया और हाथ की नस काट ली। अभिषेक ने इस दौरान वीडियो बनाकर कहा कि घरवाले उन्हें अलग करना चाहते हैं, इसलिए वे यह कदम उठा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद रिश्तेदार ने इसकी जानकारी अभिषेक के पिता को दी।
परिजन पहुंचे और बचाई जान
रात करीब 12 बजे अभिषेक के पिता दोनों को अचेत अवस्था में रामपुर बुजुर्ग गांव के पास सड़क किनारे पड़े मिले। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाकर दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया। छात्रा की हालत में सुधार है, जबकि अभिषेक को आईसीयू में रखा गया है।
पुलिस की कार्रवाई
सूचना पर गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह अस्पताल पहुंचे और छात्रा का बयान लिया। छात्रा ने कहा कि वह अभिषेक के साथ रहना चाहती है लेकिन घरवालों के विरोध से डरकर उन्होंने ये कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि अभी किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। छात्रा नाबालिग है, इसलिए मामले की कानूनी जांच भी की जा रही है।
स्कूल में भी चर्चा
स्कूल के छात्रों ने बताया कि छात्रा अक्सर बस चालक के पास वाली सीट पर बैठती थी और चालक किसी और को उस सीट पर नहीं बैठने देता था। दोनों के संबंध की जानकारी कई छात्रों को पहले से थी।











