धर्मांतरण रैकेट का खुलासा, शादी-नौकरी के लालच में कराते थे धर्म परिवर्तन; मां-बेटी समेत चार गिरफ्तार
(रणभेरी): धर्मांतरण के खेल का पर्दाफाश होने के बाद अब पीड़ित सामने आने लगे हैं। कोतवाली क्षेत्र के बंजारेपुर निवासी लखई राम की तहरीर पर पुलिस ने सरकी गांव की गीता देवी, उसकी बेटी रंजना, सोनू और विजय कुमार के खिलाफ धर्मांतरण कराए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गिरोह गरीब और एससी-एसटी समुदाय के लोगों को सुंदर लड़की से शादी कराने, नौकरी दिलाने और दवाई-पानी का खर्च उठाने जैसे लालच देकर ईसाई धर्म अपनाने को उकसाता था।
तहरीर के अनुसार आरोपी अपने घर पर ईसाई धर्मग्रंथों की प्रार्थना सभा आयोजित कराते थे और इसके बाद लोगों का धर्म परिवर्तन कराते थे। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सीओ केराकत अजीत रजक ने बताया कि मामले में साक्ष्य मिलने पर कठोर कार्रवाई की जा रही है।
गीता देवी की बेटी रंजना भी पिछले दो वर्षों से धर्मांतरण गतिविधियों में शामिल बताई गई है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि वह धर्मांतरण से जुड़े यूट्यूब वीडियो देखकर डायरी बनाती थी और उन्हीं नोट्स के आधार पर चंगाई सभा और प्रार्थना कराती थी। पुलिस ने रंजना के पास से दो बाइबिल, चार रजिस्टर, एक मोबाइल और एक टैब बरामद किया है। डिवाइस में धर्म प्रचार और धर्मांतरण से संबंधित वीडियो व चैटिंग मिली हैं। एसपी सिटी आयुष श्रीवास्तव ने पुष्टि की कि युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खुद को आशा बताती थी, जांच में निकली आंगनबाड़ी सहायिका
मुख्य आरोपी गीता देवी खुद को आशा वर्कर बताती थी और स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े होने का दावा करती थी। लेकिन पुलिस जांच में वह आंगनबाड़ी सहायिका पाई गई। उसके पास से ईसाई धर्म संबंधी फोटो-फ्रेम, बाइबिल, मसीही भजन संग्रह और मोबाइल में प्रचार से जुड़े वीडियो मिले हैं।
गीता देवी ने पहले वायरल स्टिंग में यह भी दावा किया था कि वह धर्मांतरण कर चुकी है और भगवान की कृपा से किन्नर जन्मे नवजात को लड़की बनाने तथा पति की शराब की आदत छुड़ाने जैसी बातें कहती थी। प्रशासन का कहना है कि किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा इस तरह का धार्मिक प्रचार-प्रसार नियम विरुद्ध है। जांच के बाद उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी तय मानी जा रही है।
प्रशासन सख्त, सभी सबूतों की जांच जारी अधिकारियों ने बताया कि मामले में ठोस सबूत एकत्र किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गरीब और कमजोर वर्ग को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई होगी।











