बिजली विभाग की अनदेखी, दे रही दुर्घटना को दावत

बिजली विभाग की अनदेखी, दे रही दुर्घटना को दावत

वाराणसी(रणभेरी)। पिंडरा के हरहुआं क्षेत्र में अमावर के पास चौरा माता मंदिर के समीप लगे ट्रांसफॉर्मर से बिजली की सप्लाई लंबी होती है। वहीं देखने से ये प्रतीत हो रहा है कि 2 पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर एक पोल को छोड़कर एक तरफ को लटक गया है। और एक पोल भी टेढ़ा हो गया है।इसी ट्रांसफॉर्मर से पूरे गांव को विद्युत सप्लाई की जाती है। वही ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत हम लोगो ने बिजली विभाग को किया था। अगर ऐसे ही रहा तो ट्रांसफॉर्मर जमीन पर गिर सकता है। हम लोग पीने के पानी को मोहताज हो जाएंगे। इसकी सुधार के लिए न कोई देखने आया और ना ही एक पोल पर लटके ट्रांसफॉर्मर को अब तक ठीक किया गया । ग्रामीणों का कहना है कि अगर ऐसे ही कुछ दिन लटका रहा तो कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है।ग्रामीण  बताते हैं कि कभी-कभी तो चिंगारी भी निकलने लगता है। ग्रामीणों ने कहा कि जब कोई बड़ा नेता गांव में आता है तो ग्रामीण अपनी बात रखते है। इसको बनवाने का परन्तु नेता लोग सिर्फ आश्वासन देते हैं। लेकिन लगे ट्रांसफॉर्मर कुछ और ही बयां कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय से बिजली विभाग द्वारा अगर जल्द से जल्द बनवाया नहीं गया तो हम लोग पावर हाउस का धरना प्रदर्शन करेंगे। वही ग्रामीणों ने जब हरहुआं पावर हाउस के जेई लालब्रत प्रजापति से इस बारे में बात किया गया तो उन्होंने बताया कि स्थिति की जानकारी लेकर सुधार कर दिया जाएगा।