मूल्यांकन केंद्रों पर होगी कड़ी निगरानी

मूल्यांकन केंद्रों पर होगी कड़ी निगरानी

वाराणसी (रणभेरी)। यूपी बोर्ड की परीक्षा के दो दिन शेष हैं। परीक्षा के बाद मूल्यांकन के लिए कॉपियों के केंद्र आवंटन का काम शुरू होगा। बनारस में बनाए गए चार मूल्यांकन केंद्रों में इस बार व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। इन केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी की भी चौकस व्यवस्था कराई गई है। यूपी बोर्ड में हाईस्कूल की परीक्षा गुरुवार को जबकि इंटर की शनिवार को समाप्त हो जाएगी। कॉपियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू करने की तैयारी है। बनारस में इस बार भी चार केंद्र बनाए गए हैं। हालांकि व्यवस्था में बदलाव करते हुए दो केंद्रों पर हाईस्कूल और दो पर इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन की व्यवस्था की गई है। प्रदेशभर की कॉपियों के संकलन के बाद बोर्ड की तरफ से मूल्यांकन केंद्रों को सील्ड कंटेनर में कॉपियां भेजी जाती हैं। इनपर कोड दर्ज होते हैं। इसी आधार पर उन्हें जिले और मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जाता है। केंद्रों के स्ट्रांग रूम में रखी कॉपियों की 24 घंटे निगरानी होती है। डीआईओएस अवध किशोर सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के लिए बनाए गए केंद्रों पर अभी परीक्षा चल रही है। हालांकि मूल्यांकन के लिए भी यहां व्यवस्था करा ली गई है। परीक्षा के बाद यहां फोर्स की भी तैनाती रहेगी।

40 हजार छात्रों ने दी चित्रकला की परीक्षा

यूपी बोर्ड परीक्षा में बुधवार को हाईस्कूल की चित्रकला और इंटरमीडिएट की इतिहास व अन्य विषयों की परीक्षा हुई। पहली पाली में हाईस्कूल की चित्रकला और रंजनकला की परीक्षा में 43,328 में से 40,670 उपस्थित रहे। इंटरमीडिएट की काष्ठ व ग्रंथ शिल्प परीक्षा में 378 छात्रों ने परीक्षा दी। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की इतिहास, कृषि अभियंत्रण, पशु चिकित्सा की परीक्षा में 369 गैरहाजिर रहे, 7255 छात्र परीक्षा में बैठे।