रेड कार्पेट पर होगा बाबा के भक्तों का स्वागत

रेड कार्पेट पर होगा बाबा के भक्तों का स्वागत

वाराणसी रणभेरी। महाशिवरात्रि की धूम काशी पुराधिपति की नगरी में मच रही है। यह त्योहार अब निकट आ चुका है, लोग महाशिवरात्रि के पर्व को मनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। यह पर्व भोलेनाथ की अनुकंपा पाने के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया गया है। शास्त्रों में कहा गया है कि जो लोग इस दिन भगवान शिव संग मां पार्वती की सच्चे मन से आराधना करते हैं, उनके जीवन में भोलेनाथ कभी किसी चीज की कमी नहीं होने दते हैं। साथ ही मां पार्वती की कृपा से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। वहीं, महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर द्वादश ज्योतिर्लिंग में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ धाम में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। इसके लिए अभी से मंदिरों को सजाया जाने लगा है। बता दें कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए गौदोलिया, नंदी चौराहे, बुलानाला, चौक, लक्सा और दशाश्वमेध से काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले मार्ग पर स्टील की रेलिंग लगनी शुरू हो गई है, जिससे देर तक लाइन में लगने वाले बाबा के भक्तों को कष्ट न हो। मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया काशी विश्वनाथ धाम परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को देखते हुए लाल कॉरपेट भी बिछाया जाएगा। इसके अलावा जगह-जगह मिनरल वाटर की भी व्यवस्था की गई है।