नाले की सफाई कर सड़क पर फैलाई गन्दगी, ढक्कन भी टूटा
वाराणसी रणभेरी। रविवार को मोढ़ेला-मडुवाडीह रोड पर पानी की निकासी के लिए बने नाले की सफाई क्रेन से प्रारंभ होते ही घरों के सामने नालों पर रखें कई ढक्कन टूट गए साथ ही नाले के अंदर से गंदगी को निकाल कर सड़क पर रखा जाने लगा इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंचे मड़ौली पार्षद मोतीलाल पटेल को भी घेर कर खरी-खोटी सुनाई और क्रेन को वापस लौटा दिया।क्षेत्रीय लोगों की मांग थी कि एक तरफ से नाले की सफाई छोटे क्रेन से शुरू की जाए और सफाई के बाद वापस ढक्कन को नाले के ऊपर पहले की तरह रख दिया जाए ताकि किसी को कोई परेशानी ना हो।पार्षद का कहना था कि ढक्कन हटाकर सफाई तो कर दी जाएगी लेकिन ढक्कन को वापस नाले पर रखने के लिए उनके पास आदमी नहीं है।साथ ही लोगों का कहना था कि नाले के अंदर से गंदगी निकाल कर सड़क पर डाली जा रही है जिससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है।