टप्पेबाजी और चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के 7 शातिर गिरफ्तार
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय गिरोह का खुलासा करते हुए गैंग के सात शातिरों को गिरफ्तार किया है। ये कभी पुलिस तो कभी अधिकारी बनकर चोरी और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देते थे। कब्जे से 21 हजार रुपये, दो तमंचा 315 बोर और जिंदा कारतूस बरामद किया। चितईपुर थाने की पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह के लोग ज्यादातर महिलाओं को ही शिकार बनाते थे। वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे शहर में भाग जाते थे। एसओ चितईपुर मिर्जा रिजवान बेग ने बताया कि देर रात एक बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आदित्य नगर पोखरे के बगल में मंदिर के पीछे कुछ लोग बैठकर चोरी और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
सूचना के आधार पर फोर्स के साथ घेराबंदी कर मौके से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। बताया कि इन्हीं लोगों ने कुछ दिन पहले भेलूपुर में महिला से जेवरात उतराने के साथ ही शिवपुर में एक महिला से धोखे में लेकर सोने के गहने उतरवाया था। घटना को अंजाम देने के बाद सभी विंध्याचल, मिजार्पुर और अयोध्या भाग जाते थे। वहां पहुंचकर टप्पेबाजी और चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पकड़े गए आरोपियों में महेंद्र कुमार वर्मा, राकेश कुमार, चेतराम, अनंत कुमार, मुकेश कुमार ग्राम बल्लीपुर हटवा मनकापुर गोंडा जबकि विनोद कुमार छजवा मोतीगंज गोंडा, राम गोपाल पूरा पवाह सोहना वजीरगंज गोंडा के रहने वाले हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए टप्पेबाजों के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज हैं।