लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के मेस खाने में निकला कीड़ा, हॉस्टल के बाहर जमकर किया हंगामा

लखनऊ यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के मेस खाने में निकला कीड़ा, हॉस्टल के बाहर जमकर किया हंगामा

लखनऊ (रणभेरी): लखनऊ विश्वविद्यालय के लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में बुधवार रात मेस के खाने में कीड़ा मिलने पर स्टूडेंट भड़क गए। हॉस्टल के बाहर देर रात जमकर हंगामा किया। इस दौरान छात्र और मेस के कर्मचारी भिड़ गए। छात्रों ने खाने की थाली फेंक दी। हंगामा बढ़ता देख प्रोक्टोरिल बोर्ड की टीम पहुंची और मामले को शांत कराया। छात्रों का आरोप है कि वह कई दिनों से वार्डन से खराब खाना परोसे जाने की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन वार्डन उनकी शिकायत अनुसना कर दे रहे हैं। मेस में वेज के नाम पर नॉन वेज परोसा जाता है। खाने में क्वालिटी से कंप्रोमाइज किया जाता है। स्टूडेंट्स की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अब यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

घटना के बाद आक्रोशित स्टूडेंट्स हॉस्टल गेट के बाहर नारेबाजी करने लगे। देर तक चले इस हंगामे में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स मौजूद रहे। गुस्साए स्टूडेंट्स को हॉस्टल प्रशासन मनाने की कोशिश करता रहा पर स्टूडेंट्स नहीं माने। इस बीच स्टूडेंट्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो-फुटेज वायरल कर दिया। X पर लिखा- क्या यही NAAC A++ यूनिवर्सिटी है? इसमें विश्वविद्यालय प्रशासन से जुड़े हैंडल को भी टैग किया।