वाराणसी में खोला गया 250 साल पुराना मंदिर, 3 खंडित मिले शिवलिंग, 14 जनवरी के बाद होगा विधि विधान से पूजा

वाराणसी में खोला गया 250 साल पुराना मंदिर, 3 खंडित मिले शिवलिंग, 14 जनवरी के बाद होगा विधि विधान से पूजा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में स्थित 250 साल पुराना बंद शिव मंदिर को आज यानी बुधवार को खोला गया। मंदिर के दरवाजे को कटर से काटा गया। मंदिर के अंदर करीब 2 फीट तक मिट्‌टी जमी हुई थी। इस दौरान 3 खंडित शिवलिंग मिले। थोड़ी ही देर में महिलाएं गंगा जल लेकर पहुंची और शिवलिंग के साथ मंदिर की धुलाई की। वहीं मुस्लिम समुदाय के लोगों के कहा- मंदिर खुलने से हमें कोई आपत्ति नहीं है। मंदिर था जो खुल गया।

देखे पूरा वीडियो  ..... https://youtu.be/mqB3hHQQ9Ug 

मदनपुरा क्षेत्र में स्थित शिव मंदिर को प्रशासन ने खुलवा दिया। सनातन संगठन के लोगों ने इस मंदिर को खोलने की मांग की थी। उन्होंने प्रशासन से अपील भी किया था। प्रशासन ने इस पूरे मामले में जांच की और उसके बाद इसे खोलने का निर्णय लिया। वहीं मंदिर खुलने पर सनातन धर्म के अजय शर्मा ने बताया कि अभी खरमास चल रहा है। 14 जनवरी के बाद हम इस मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना करेंगे। अभी इस मंदिर को साफ कराया जा रहा है। नगर निगम की टीम साफ कर रही है।

आलोक वर्मा ने बताया कि मौके पर किसी का विरोध नहीं है। 2 फीट मिट्टी जमी हुई है उसको साफ कराया जा रहा है। उसके बाद हम बताएंगे कि अंदर क्या मिला है। फिलहाल कैसे पूजा पाठ होगी उसको लेकर भी हम निर्णय लेंगे।

महिलाओं ने कहा कि हम लोगों ने पहले ही दिन शंखनाद करके संदेश दे दिया था कि मंदिर खुलेगा। और आज हमारे महादेव का मंदिर खुल गया है। हम सभी ख़ुशी मना रहे हैं। खरमास के बाद पूजा पाठ करें।

मंदिर खुलने के मामले को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि मंदिर खुलने से हमें कोई आपत्ति नहीं है। मंदिर था जो खुल गया। लेकिन बस शांति बनी रहे।