वाराणसी में पुलिस कमिश्नर की चेकिंग में गायब मिले 16 पुलिसकर्मी निलंबित, 11 दरोगा-5 सिपाहियों की जांच शुरू

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में रात की ड्यूटी से गायब मिले 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निलंबित कर दिया।इनमें 11 सब इंस्पेक्टर, तीन हेड कांस्टेबल व दो कांस्टेबल शामिल हैं। यह आदेश उन्होंने ट्रैफिक पुलिस लाइन में रविवार को हुए सैनिक-सम्मेलन में दिया। इसमें शिवपुर के दरोगा प्रवीण सचान, कैंट थाने का दरोगा आलोक कुमार, उप निरीक्षक अजय त्यागी, विश्वास चौहान, योगेन्द्र नाथ मिश्रा , आकाश सिंह चन्द्रेश प्रसाद अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद मनीष कुमार चौधरी को तत्काल प्रभाव से जिम्मेदारी छोड़ने की बात कही। निलंबित किए गए पुलिसकर्मियों की लापरवाही पुलिस आयुक्त की टीम की चेकिंग के दौरान उजागर हुई थी।
यातायात पुलिस लाइन के सभागार में क्राइम मीटिंग में पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष प्रत्येक माह थाना स्तर पर सैनिक सम्मेलन करें। ताकि, पुलिसकर्मियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जा सके। शासन की मंशा, डीजीपी और जिले के उच्चाधिकारियों के आदेशों-निर्देशों के बारे में सिपाही भी जानें। प्रधान लिपिक कार्यालय में कर्मचारियों की समस्याओं के दृष्टिगत कर्मचारी शिकायत निवारण रजिस्टर बनाया जाए।