वाराणसी में निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने रात में शव रोड पर रखकर किया चक्का जाम

वाराणसी में निजी अस्पताल में युवक की मौत, परिजनों ने रात में शव रोड पर रखकर किया चक्का जाम

(रणभेरी): वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के विनायका मोहल्ले में रहने वाले एक व्यक्ति की मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक सुरक्षा गार्ड जितेंद्र मौर्य (35) कि रविवार को संदिग्ध हालत में मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिवार वाले न्याय की गुहार लगाने लगे। पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को शांत कराया। जितेंद्र की मां सुशीला देवी ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की पत्नी से नहीं बनती थी। इस वजह से वह हमेशा तनाव में रहता था।

बीते दो फरवरी को जितेंद्र अस्सी स्थित एक निजी अपार्टमेंट में ड्यूटी कर रहा था, तब कुछ लोग उसे जबरन उठा ले गए थे। सुशीला के अनुसार घटना के बाद उसने बहू और उसके मायके वालों पर आरोप लगाते हुए भेलूपुर थाने में तहरीर दी थी। दो दिन पहले जितेंद्र लहरतारा इलाके में रहने वाले अपने दोस्त के घर पहुंचा था। रविवार की सुबह उसके साथी ने फोन कर जितेंद्र की तबीयत खराब होने की जानकारी दी। प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर ने बताया कि मृतक की मां ने शिकायत में जो भी आरोप लगाए गए हैं, उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।