सोनभद्र में हाई वोल्टेज बिजली के तार के उतरे करेंट से युवक की मौत, शव सड़क पर रख ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की रात एक मकान में करंट उतर गया। इसकी चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। सोनभद्र के पन्नूगंज थाना अंतर्गत रामगढ़ कस्बे में शुक्रवार की रात बिजली का तार गिरने की वजह से कई लोगों के घरों में करेंट उतर गया और हादसा होने की वजह से तमाम इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए। एलटी तार पर 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से घरों में करंट उतर गया। जिसमें एक युवक की भी करंट से मौत हो गई। रामगढ़ कस्बे में नहर से आगे मुख्य मार्ग पर नंदलाल गुप्ता के घर के ठीक सामने शुक्रवार की देर रात 11 हजार वोल्टेज का विद्युत तार एलटी तार पर गिर गया। इससे आसपास के घरों में करेंट उतर आया। उसकी चपेट में आने से 26 वर्षीय विक्की जायसवाल की मौत हो गई। आनन फानन परिजन उसे करंट से छुड़ाकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रात में परिजन शव लेकर घर आ गए। घटना से गुस्साए लोगों ने शनिवार की सुबह शव सड़क पर रखकर रॉबर्ट्सगंज-खलियारी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीण बिजली विभाग को घटना के लिए दोषी बताते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा और अफसरों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।