युवक की सिर कूचकर हत्या, झाड़ियों में फेंका मिला शव

(रणभेरी): वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई, साथ ही उसके सिर समेत शरीर के कई हिस्सों पर ईंट से भी प्रहार किया गया है। इसके बाद हमलावरों नेयुवक के को झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए। बुधवार की सुबह जब लोग धर से गुजरे तो भेलखा गांव में देसी शराब के ठेके के पीछे शव देखा तो भीड़ जुट गई। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पहुंचेी पुलिस टीम ने मामले की पड़ताल की।
पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है। युवक का नाम राजेश सरोज पुत्र प्रमोद सरोज उम्र 35 वर्ष और निवासी सभईपुर, शिवपुर के रूप में हुई है। उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। वह मजदूरी का कार्य करता था। मंगलवार की सुबह से ही अपने घर से लापता था। घटनास्थल पर खून से सने चार ईंट और देसी शराब की करीब 12 खाली पाउच भी मिले हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसीपी पिंडरा प्रतीक कुमार, बड़ागांव थानाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज शिवानंद सिसौदिया पहुंचकर मृतक की शिनाख्त करने में जुटे। पहचान होने के बाद परिवार वालों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया।