चाकू से गोदकर युवक की हत्या: लहूलुहान हालत में मिला शव

चाकू से गोदकर युवक की हत्या: लहूलुहान हालत में मिला शव

रामपुर। शाहबाद में प्रेम प्रसंग के शक में युवती के भाई और पिता समेत चार लोगों पर यशपाल (23) की हत्या कर देने का आरोप लगा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करली है। 15 अगस्त को ढकिया निवासी लाखन के बेटे राजेश ने रवानी पट्टी उदा गांव निवासी यशपाल के खिलाफ इनकी नाबालिग बहन को बहला फुसलाकर ले जाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी यशपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी पुरानी रंजिश को लेकर अब बृहस्पतिवार सुबह को यशपाल की हत्या कर शव ढकिया और रवानी पट्टी के रास्ते में स्थित आलू के खेत में फेंक दिया। रास्ते से लोगों जब गुजरे तो रक्तरंजित हालत में पड़े मिले शव को देखकर सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव की पहचान कर परिवार के लोगों को सूचना दी। परिवार के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप करना शुरू कर दिया। यशपाल के भाई कुंवरपाल ने ढकिया निवासी लाखन सिंह, राजेश समेत चार पर हत्या कर देने का आरोप लगाने शुरू कर दिए। इस बीच पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव उठाने की कोशिश की तो परिवार के लोगों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। एसपी विद्यासागर मिश्र भी घटना स्थल पर पहुंच गए। एसपी को देखकर आक्रोशित परिजनों ने पुलिस के देरी से आने और ढकिया चौकी के निकट हुई हत्या को लेकर पुलिस को आरोपों के घेरे में लेना शुरू कर दिया।

करीब चार घंटे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया गया। इस बीच भीम आर्मी के लोग भी पहुंच गए। काफी देर तक हुए हंगामे के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। यशपाल के भाई कुंवरपाल की ओर से हत्यारोपी लाखन सिंह, इनका बेटा राजेश, मनोज प्रधान और राजेश का अज्ञात भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करली गई है। एसपी ने बताया कि दोनों के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। इसमें यशपाल जेल गया था। तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ और एसटीएससी में रिपोर्ट दर्ज करली है। दो हत्यारोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।