बीएचयू में देर रात बवाल: बिरला चौराहे पर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में भिड़ंत, चले ईंट-पत्थर चले, बुलानी पड़ी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में शुक्रवार देर रात तनाव का माहौल बन गया। बिरला चौराहे पर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि आधी रात को ईंट-पत्थर चलने लगे। सुरक्षाकर्मियों पर छात्रों ने दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सुरक्षाकर्मियों ने दो छात्रों की पिटाई कर दी थी। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में छात्र मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
सूचना पाकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्य मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन वे कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और छात्रों ने नारेबाजी शुरू कर दी। ईंट-पत्थर चलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
स्थिति बिगड़ती देख चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से बात की और कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाकर छात्रों का गुस्सा शांत हुआ।
पुलिस के अनुसार, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। रात करीब 12 बजे कुछ छात्र सड़क पर खड़े होकर हंगामा कर रहे थे। जब प्रॉक्टोरियल टीम ने उन्हें हॉस्टल लौटने के लिए कहा तो छात्रों ने इसका विरोध किया और मामला बढ़ गया।
घटनास्थल पर बिखरे ईंट-पत्थर और टूटी CCTV
दैनिक भास्कर की टीम जब देर रात मौके पर पहुंची तो बिरला चौराहे पर चारों ओर ईंट और पत्थर बिखरे पड़े थे। चौराहे पर लगी CCTV कैमरा भी गायब मिला। पुलिसकर्मी हेलमेट और प्रोटेक्टर पहनकर तैनात थे। पुलिस छात्रों को समझाने में जुटी थी, जबकि कुछ छात्र प्रॉक्टोरियल टीम से अपनी शिकायत दर्ज करा रहे थे।
ACP भेलूपुर गौरव कुमार ने कहा, “रात करीब 12 बजे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच विवाद हुआ। स्थिति बिगड़ने की सूचना पर फोर्स भेजी गई। छात्रों को समझाकर स्थिति सामान्य की गई है। सभी छात्र अब हॉस्टल में हैं।”
वहीं चीफ प्रॉक्टर शिव प्रकाश सिंह ने घटना पर बोलने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि “पूरी घटना की समीक्षा की जाएगी, उसके बाद ही विश्वविद्यालय की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा।” फिलहाल कैंपस में स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन बिरला हॉस्टल क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है।