लखनऊ में विधानसभा के सामने बाराबंकी से आई महिलाओं ने किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस की मुस्तैदी से बची जान
                                                                                    (रणभेरी): लखनऊ के विधानसभा मार्ग पर गुरुवार को बाराबंकी की रहने वाली एक महिला ने परिवार के साथ खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश की। मौके पर मौजूद हजरतगंज पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को समय रहते काबू में कर लिया और आत्मदाह की कोशिश को नाकाम कर दिया। बताया जा रहा है कि महिलाओं के पास ज्वलनशील पदार्थ था, जिससे वे खुद को आग लगाने वाली थीं। घटना के बाद सभी को हिरासत में लेकर हजरतगंज कोतवाली लाया गया, जहां पूछताछ जारी है।
महिला की पहचान बाराबंकी के गुंगटेर की रहने वाली रामदुलारी के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के सदस्य पुष्पा देवी, उर्मिला देवी और दो बच्चों के साथ दोपहर को विधानसभा मार्ग पर पैदल चल रही थी। इस दौरान बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों की उन पर नजर पड़ी। परिवार ने जैसे ही बोतलों में लाया ज्वलनशील पदार्थ निकाला। पुलिस ने तत्काल उनको पकड़ लिया। महिला समेत परिवार के सदस्य को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया।
महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि हत्या के मामले में बाराबंकी में परिवार के एक सदस्य को जेल भेजा गया है, जिसको निर्दोष बताते हुए परिजन विधानसभा पहुंचे और आत्मदाह करने का प्रयास किया है।
                





                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                                                                                    
                
                
                
                
                
                
                

                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    
                    


