प्रयागराज में 12वीं छात्र की चाकू मारकर हत्या, क्लासमेट ने वारदात को दिया अंजाम, दादा बोले- टीचर ने करवाया मर्डर

 प्रयागराज में 12वीं  छात्र की चाकू मारकर हत्या, क्लासमेट ने वारदात को दिया अंजाम, दादा बोले- टीचर ने करवाया मर्डर

(रणभेरी): प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र स्थित इंदिरा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। इंटरवल के दौरान 12वीं कक्षा के छात्र अवनीश पांडे (19) की उसके ही दो सहपाठियों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल अवनीश को आनन-फानन में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

अवनीश का छोटा भाई दिग्विजय पांडे उसी कॉलेज में 10वीं कक्षा का छात्र है। वारदात के समय वह भी मौके पर मौजूद था। जैसे ही हमलावरों ने चाकू से अवनीश पर हमला किया, दिग्विजय सबसे पहले अपने भाई तक पहुंचा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिग्विजय अपने बड़े भाई की लाश को गोद में लिए बैठा नजर आ रहा है। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।

दिग्विजय ने बताया कि आरोपियों अभिषेक सोनी और अभय पाठक ने दो बार हमला किया। पहला वार अवनीश के सीने के पास हुआ, जिससे उसकी शर्ट फट गई। इसके बाद दूसरा वार सीधे गले पर किया गया, जो घातक साबित हुआ। चाकू गले में गहराई तक धंस गया और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने हत्या के पीछे कॉलेज के एक टीचर की साजिश बताई है। मृतक के दादा त्रिलोकी नाथ पांडे ने आरोप लगाया कि चार दिन पहले अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षक पप्पू मिश्रा से अवनीश का झगड़ा हुआ था। इस दौरान अवनीश ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शिक्षक को थप्पड़ मार दिया था। इसी रंजिश के चलते आरोपी शिक्षक ने अभिषेक और अभय के साथ मिलकर उसकी हत्या करवाई। परिजनों ने यह भी बताया कि शिक्षक के परिजनों से उनका जमीन-जायदाद को लेकर विवाद चल रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सुबह 11 बजे घटना की सूचना प्राप्त हुई थी। घायल छात्र को सीएचसी से एसआरएन अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू हो गई है।

डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने कहा कि छात्रों के बीच विवाद की वजह से यह वारदात हुई है। फिलहाल कौंधियारा क्षेत्र के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या की असली वजह साफ हो पाएगी। गढ़वा कला गांव निवासी अवनीश के घर में कोहराम मचा है। पिता अमित पांडे किसान हैं। बेटे की अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है।

कॉलेज परिसर में हुई इस घटना से छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में भी दहशत है। ग्रामीणों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन की लापरवाही से यह घटना घटी है। यह हत्या न केवल एक परिवार की खुशियां छीन ले गई, बल्कि शिक्षा संस्थानों की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े कर रही है।