मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा में बोले- 37 वर्षों बाद किसी सरकार ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई
(रणभेरी): मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र को संबोधित किया। सीएम योगी ने अनुपूरक बजट पर बोलते हुए कहा कि 37 वर्षों बाद किसी सरकार ने दोबारा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है। पीएम मोदी ने मंत्र दिया ''सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास'' हमने जो कहा करके दिखाया, वही कहा जो किया। उन्होंने कहा कि एक समय यूपी में पहचान का संकट था और दंगे होते थे, अराजकता का माहौल था. कहा कि पहले यूपी देश के विकास में बाधक था। वोटबैंक बनाकर भावनाओं से खिलवाड़ होता था। लेकिन, 5 वर्षों में प्रदेश का परिवर्तन सबके सामने है।
इसके पहले, मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर में हंगामा होने लगा। हालांकि, कुछ देर तक स्थगन के बाद ही फिर से कार्यवाही शुरू हुई और अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। इस दौरान सत्ता पक्ष व विपक्ष ने एक-दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। विपक्ष के एक विधायक ने कहा कि सरकार सिर्फ घोषणाएं करती है। अनुपूरक बजट में भी यही किया गया है जबकि सच ये है कि पिछला बजट अभी तक खर्च ही नहीं हो सका है।
साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सिर्फ घोषणाएं करने से प्रदेश का विकास नहीं हो सकता है। कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि सरकार इंवेस्टर्स समिट को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है पर जमीन पर कुछ नजर नहीं आता है। सरकार को इस पर श्वेत पत्र जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट सिर्फ घोषणा पर हैं। इसकी कोई आवश्कता नहीं थी। वहीं, विधायक अतुल प्रधान द्वारा नियमों के विपरीत सदन की कार्यवाही का फेसबुक लाइव करने पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जताई और उन्हें दोपहर एक बजे तक के लिए सदन से बाहर कर दिया। महाना ने पहले उन्हें पूरे शीतकालीन सत्र के लिए बाहर निकाला था लेकिन सपा के मुख्य सचेतक मनोज पांडेय और लालजी वर्मा के आग्रह पर अतुल प्रधान को दोपहर 1 बजे तक ही सदन से बाहर निकाला था।