पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम, कई जिलों में सुबह से छाए हैं बादल

पूरे प्रदेश में बदलेगा मौसम, कई जिलों में सुबह से छाए हैं बादल

लखनऊ। प्रदेश का मौसम लगातार करवटें बदल रहा है। प्रदेश के करीब-करीब सभी जिलों में यह बदलाव आने वाले दो से तीन दिनों में दिखेगा। बुधवार को तीखी धूप की जगह लखनऊ सहित आसपास के जिलों में गुरुवार को बादल आते और जाते रहे। मौसम विभाग पहले ही कह चुका है कि गुरुवार से प्रदेश में हवाओं का रुख बदलने के साथ-साथ तापमान में भी अंतर आएगा।  इसके पहले पछुआ के मद्धिम पड़ते ही उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव आया है। बुधवार को देर सुबह से ही तपिश भरी गर्मी महसूस होने लगी। दोपहर चढ़ने के साथ धूप सख्त हुई और कई जिलों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस का उछाल दर्ज किया गया। प्रयागराज, वाराणसी और झांसी आदि जिलों में धूप की तपिश से लोगों का बुरा हाल रहा। मौसम विभाग के पूवार्नुमानों के मुताबिक बृहस्पतिवार से प्रदेश के मौसम में फिर से बदलाव के संकेत हैं। 20 से 22 मार्च के बीच यूपी के पश्चिमी और पूर्वी इलाकों में गरज चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार हैं। इसके असर से पारे में तात्कालिक तौर पर गिरावट आएगी।

23 से फिर बढ़ेगी गर्मी

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक यूपी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बंगाल की खाड़ी से चली नमी युक्त पुरवाई फिर से मौसम में बदलाव लाएगी। बृहस्पतिवार से शनिवार के बीच दक्षिणी पूर्वी यूपी और पश्चिम के विभिन्न इलाकों में गरज चमक संग बूंदाबांदी होगी। बूंदाबांदी से तापमान में हल्की गिरावट आएगी लेकिन 23 मार्च से फिर से पारे में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।