सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर दी जान, दरवाजा तोड़ निकाली गई लाश

सिगरा के एक होटल में वेटर ने फांसी लगाकर दी जान, दरवाजा तोड़ निकाली गई लाश

वाराणसी (रणभेरी):  सिगरा थाना अंतर्गत परेड कोठी इलाके के आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वेटर छोटे यादव आशीर्वाद गेस्ट हाउस में ही पिछले 10 सालों से वेटर का काम कर रहा था। छोटे यादव विजयानगरम मार्केट थाना सिगरा का रहने वाला था। फिलहाल सूचना पर पहुंची सिगरा पुलिस ने फारेंसिक टीम को बुलाया और दरवाजा तोड़वाकर शव को नीचे उतरवाया है और अग्रिम कार्रवाई में लग गई है। 

गेस्ट हाउस में करता था वेटर का काम

विजयनगरम मार्केट का रहने वाला छोटे यादव् आशीर्वाद गेस्ट हाउस में वेटर का काम करता था। गेस्ट हाउस मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया रोज की तरह बीती रात सब काम निपटाने के बाद छोटे कमरा नंबर 102 में सोने चला गया। जब वह दोपहर 1 बजे तक नहीं आया तो दूसरे वेटर ने जाकर आवाज दी पर कमरा बंद था। इसपर हम लोग कमरे पर पहुंचे।

आवाज देने पर नहीं खुला दरवाजा, रोशनदान से दिखा लटकता हुआ शव 
मैनेजर राकेश मिश्रा ने बताया- मेरे पहुंचने और आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला और वह अपना मोबाइल भी नहीं उठा रहा था। इसपर हमने रोशनदान से झांका तो उसका शव पंखे से मफलर के सहारे लटक रहा था। जिसपर हमने पुलिस को सूचना दी। 

मां के मरने के बाद अवसाद में था 

सुसाइड की सूचना मिलते ही मौके पर पिता फौजदार यादव् और बहने पहुंच गईं। जिनका रो-रो के बुरा हाल था। पिता फौजदार यादव ने बताया कुछ महीने पहले मेरी पत्नी की कैंसर से मौत हुई थी। तब से ही छोटे अवसाद में था और परेशान रहता था पर ऐसा एकदम उठा लेगा इसकी जानकारी नहीं थी। छोटे के पिता फौजदार यादाव विजयानगरम मार्केट में चाय की दुकान चलाते हैं। 

पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी

 घटना की जानकारी पर सिगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। यहां दरवाजा बंद पाकर पुलिस ने फौरन फारेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने दरवाजा तोड़कर कमरे की सघन जांच की उसके बाद मफलर काटकर नीचे उतारा। फिलहाल पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।