वाराणसी रेलवे स्टेशन का यात्री सुविधाओं लेकर वीडियो वायरल, टिकट मांगता रहा यात्री लेकिन कर्मचारी बने रहे अंजान

वाराणसी रेलवे स्टेशन का यात्री सुविधाओं लेकर वीडियो वायरल, टिकट मांगता रहा यात्री लेकिन कर्मचारी बने रहे अंजान

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के दावे को लेकर एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि टिकट काउंटर पर कुछ रेल कर्मचारी एक स्थान पर बातचीत कर रहे हैं, एक कर्मचारी कंप्यूटर पर काम कर रहा है। जबकि टिकट काउंटर पर यात्री टिकट मांग रहा है। वीडियो में यात्री यह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि सर, ट्रेन आने की घोषणा हो चुकी है, टिकट दे दीजिए। 

लेकिन कर्मचारियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है। वीडियो बनाते देख कर्मचारी ने पूछा कि यह क्या कर रहे हो तो यात्री की ओर कहा जा रहा है कि वीडियो बना रहा हूं, रेलमंत्री को ट्वीट करूंगा। इस संबंध में स्टेशन निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि घटना के बारे में पता लगाया गया। वीडियो नौ दिसंबर की रात का है। टीटीई कैश जमा करने में लगे थे। टिकट मांगने वाला यात्री दूसरी लाइन में होकर आवाज दे रहा था, जबकि उस काउंटर पर तैनात कर्मचारी वॉशरूम गया था।