पीडब्ल्यूडी के खिलाफ पूर्व पार्षद शाहिद अली ने खोला मोर्चा

पीडब्ल्यूडी के खिलाफ पूर्व पार्षद शाहिद अली ने खोला मोर्चा

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के पूर्व पार्षद शाहिद अली मुन्ना ने गुरुवार को अनोखे अंदाज में पीडब्ल्यूडी के खिलाफ मोर्चा खोला और खुद ही वाराणसी के नई सड़क क्षेत्र में बीच सड़क में गढ्ढे को पाटने के लिए स्थानीय पूर्व पार्षद खुद फावड़ा लेकर सड़क पर उतरे और पीडब्ल्यूडी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गढ्ढा पाटने लगे।इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी ले रखा था, जिस पर मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद भी गढ्ढा न भरने का आरोप लगाते हुए,पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के खिलाफ स्लोगन लिखा था। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि विगत महीने पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों ने सड़क पर कार्य के लिए गढ्ढा खोदा गया। एक महीने से ऊपर हो जाने के बाद भी विभाग के द्वारा गढ्ढा नही भरा गया। जिसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी विभाग में किया गया ,लेकिन उसके बावजूद भी अधिकारियों ने गढ्ढे को भरवाने का काम नही किया। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि सड़क पर खुदाई के बाद कार्य पूरा होने के पश्चात हो गढ्ढों को भर दिया जाए। इसके बावजूद भी वाराणसी के अधिकारी गढ्ढों को भरवाने का कार्य नही करवाते, जिसकी वजह से आए दिन लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।स्थानीय लोगो की माने तो आए दिन गढ्ढे की वजह से वाहन दुर्घटनाग्रस्त होती है, तो वही बच्चे और बुजुर्ग गढ्ढे में गिर पड़ते है।ऐसे में गुरुवार को पूर्व पार्षद हाजी मो० शाहिद अली खाँ, मुन्ना आदिल खाँ, आदित्य खान, पहलवान यादव, मो० कुतुब, विजय प्रजापति ने स्थानीय लोगो के साथ फावड़ा लेकर गढ्ढे को पाटने का कार्य किया।