BHU Entrance Exam 2022: परीक्षा की तारीखें घोषित, जानिये कब से होगी परीक्षा
वाराणसी (रणभेरी): काशी विश्वविद्यालय में सत्र 2022-23 में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है।बीएचयू के रजिस्ट्रार प्रोफेसर एके सिंह ने गुरुवार की सुबह ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से स्नातक कक्षाओं में प्रवेश की परीक्षा का क्रम 15 जुलाई से आरंभ होगा और 10 अगस्त को परीक्षाओं का सिलसिला पूरा होगा।
जुलाई में 15,16, 19 और 20 तारीख को तथा अगस्त में 4,5,6,7,8 एवं 10 तारीख को अलग-अलग विषयों की परीक्षाएं होंगी। विषयवार तारीखों की जानकारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की वेबसाइट http://nta.ac.in पर अपलोड की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान पूरे देश में परीक्षा की प्रणाली में परिवर्तन किया गया है। 2020 के बाद से नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से पूरे देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षा एक साथ कराई जा रही है।