वाराणसी: कज्जाकपुरा ओवरब्रिज बनने से आवागमन पर रोक, 9 महीने तक बंद रहेगा यह रास्ता

वाराणसी: कज्जाकपुरा ओवरब्रिज बनने से आवागमन पर रोक, 9 महीने तक बंद रहेगा यह रास्ता

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में पूर्वांचल का सबसे लंबे रेल ओवरब्रिज बन रहा है। यह दो रेल लाइनों को पार करेगा। कज्‍जाकपुरा इलाके में रेलवे क्रॉसिंग के चलते हर समय जाम की समस्‍या बनी रहती है। यहां अरसे से ओवरब्रिज बनाने की मांग थी, जो अब पूरी होने जा रही है। राज्य सरकार ने ओवरब्रिज बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये स्‍वीकृत किए हैं। बीते फरवरी महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्‍यास किए जाने के बाद अब निर्माण कार्य शुरू करने से पहले राज्‍यमंत्री नीलकंठ तिवारी ने भूमिपूजन किया।

वही अब कज्जाकपुरा स्थित रेलवे फाटक से अब 9 महीने तक आवागमन बंद रहेगा। रेलवे का फ्लाईओवर बनने की वजह से रास्ते पर चार पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से रोक दी गई है। पुल का निर्माण कार्य अगले साल 12 मई तक चलेगा। राहगीरों के साथ कोई दुर्घटना न हो, इसलिए ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद रखा जाएगा। रेलवे ने वाहनों के आवागमन के लिए वैकल्पिक रास्ता सुझाया है। कज्जाकपुरा फाटक के रास्ते आशापुर की ओर जाने के लिए तीन डायवर्जन बनाए गए हैं। वहीं मुगलसराय और बिहार की ओर से आने वाले पर्यटक अब चौकाघाट, पांडेयपुर और पहाड़िया के रास्ते सारनाथ जा सकेंगे।