Varanasi : कल मेयर और 100 वार्डों के पार्षदों का इंटरनेशनल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में होगा शपथ ग्रहण
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में नगर निगम के नव निर्वाचित महापौर और पार्षदों का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह होगा। वाराणसी के नगर आयुक्त शिपू गिरि ने सूचना जारी करते हुए बताया कि वाराणसी के सिगरा स्थित इंटरनेशनल रुद्राक्ष कंन्वेंशन सेंटर में शाम को साढ़े 4 बजे से शपथ कार्यक्रम शुरू होगा। अभी तक कैंटोनमेंट, होटल डी पेरिस, कटिंग मेमोरियल इंटर कालेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज के मैदान में शपथ ग्रहण कराने की चर्चाएं थीं। भाजपा के अशोक कुमार तिवारी मेयर पद की शपथ लेंगे। साथ ही 100 वार्डों के पार्षद भी वहीं पर शपथ लेंगे। मेयर पद के निर्वाचित प्रत्याशी अशोक कुमार के साथ 100 वार्डों के पार्षदों को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में 1200 से ज्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। इसके अलावा पंचायतों में नगर पंचायत अध्यक्ष को उपजिलाधिकारी और सभासदों को पंचायत अध्यक्ष शपथ दिलाएंगे। मेयर को कमिश्नर और पार्षदों को मेयर या अन्य सक्षम अधिकारी पद की शपथ दिलाएंगे। बताया जा रहा है कि 23 जून तक निकायों के बोर्ड की बैठक करा दी जाएगी। फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में निकायों में होने वाले कार्यों को एक्शन प्लान में शामिल कर निकाय बोर्ड का अनुमोदन प्राप्त किया जा सकता है। जिससे समय पर शासन को कार्ययोजना भेजे जा सके। दूसरी ओर, नगर निगम की ओर से शहर के विशिष्ट लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। सभी 8 विधानसभाओं के हर बूथ से कार्यकर्ता और शहर के बौद्धिक लोग आएंगे।