Varanasi: प्रशासन ने जारी किया बिजली उपकेंद्रों का नंबर

Varanasi: प्रशासन ने जारी किया बिजली उपकेंद्रों का नंबर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। हड़ताल का असर अब आम जन जीवन पर भी पड़ने लगा है। वही वाराणसी के कई इलाके में बिजली आपूर्ति ठप हुई है। इसके बाद अलग अलग इलाकों में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने राहत भरा ट्वीट किया है। डीएम ने ट्वीट करके लिखा- 'बिजली हड़ताल के दौरान विद्युत सब स्टेशनों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। आज बिजली विभाग की हड़ताल को देखते हुए 132 के0 वी0 उपकेंद्र विद्युत राजातालाब वाराणसी निरीक्षण कर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश। जिलाधिकारी के इस ट्वीट से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।' 

शुक्रवार को भी जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने एक बयान जारी किया था जिसमें कहा गया था- '15 सब स्टेशनों में जानबूझकर दिक्कत पैदा की गई है। ऐसा करने वालों पर शनिवार से एफआईआर कराई जाएगी और उनकी गिरफ्तारी होगी। संविदाकर्मियों की मदद से फाल्ट दूर कराया जा रहा है। बिजली के चलते अभी 60 नलकूप बंद हैं। टंकियों को भरने के लिए जनरेटर की मदद ली जा रही है। जहां पेयजल संकट ज्यादा है वहां टैंकरों से पानी की आपूर्ति कराई जा रही है।' जिले में बिजली कर्मिंयों ने हड़ताल पर जाने के साथ ही अपने फोन भी बंद कर दिए हैं।व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके उसके लिए जिले के बिजली उपकेंद्रों पर प्रशासनिक अधिकारियों के नाम और नंबर उपलब्ध कराए गए हैं। जिससे कि आम जनता इनसे बात करके अपनी समस्या बता सकें।