वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

वाराणसी में रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

पत्नी की जिद से परेशान होकर ट्रेन के आगे कूदा बुनकर

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के लोहता क्षेत्र के महमूदपुर गांव के सामने गुरुवार की सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक बुनकर ने ट्रेन के सामने कूद कर जान दे दी। तीन बच्चों के पिता की आत्महत्या की वजह पारिवारिक कलह बताई गई है। घटना की सूचना पाकर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महमूदपुर गांव का रियाजुद्दीन अंसारी 34 वर्ष पारिवारिक कलह से काफी तंग आ गया था। आसपास के लोगों ने बताया की कई दिनों से परिवारिक कलह से परेशान भी था। गुरुवार की सबुह 6 बजे रेल लाईन के पास टहल रहा था। इसी  बीच वाराणसी की तरफ से वाराणसी प्रतापगढ़ पैसेंजर ट्रेन आती दिखाई दी। ट्रेन जब नजदीक आई तो वह ट्रेन के सामने कूद गया। जिससे उसको गंभीर चोटें आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और उसके.घर वालों को सूचना दी।

रियाजुद्दीन की पत्नी साजो बानो ससुराल में नहीं रहना चाहती थी और वह बार-बार अपने मायके ही रहने की जिद करती थी। इससे परेशान होकर रियाजुद्दीन ने आत्मघाती कदम उठाया है। उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। लोहता थाना प्रभारी राजकुमार पांडेय ने बताया कि युवक की आत्महत्या की सूचना पाकर पुलिस मौके पर गई थी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजन यदि तहरीर देंगे तो जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।