वाराणसी पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाश को किया गिरफ्तार, एक को पैर में लगी गोली

वाराणसी (रणभेरी): बृहस्पतिवार की रात रामनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजू सिंह और उनकी टीम ने बाल सुधार गृह के आगे और विश्व सुंदरी पुल के नीचे ने बदमाशों को घेरा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश अजय साहनी के पैर में गोली लगी और वह सड़क पर गिर गया। दूसरे को दौड़ाकर पकड़ लिया गया गिरफ्त में आए बदमाश त्रिभुवन पर भेलूपुर थाने में दर्ज एक मुकदमे में 25 हजार का इनाम घोषित है। घायल अजय साहनी को अस्पताल भेजा गया है। उसके खिलाफ लंका थाने में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंची एसपी कोतवाली प्रज्ञा पाठक ने बताया कि ऑपरेशन चक्रव्यूह के अंतर्गत रोजाना रामनगर पुलिस उजाला बैरियर पर चेकिंग चलाती है।बीती रात भी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध बाइक से आते हुए दिखाई दिए। जिन्हे रुकने का इशारा किया पर वो रुके नहीं और गाड़ी मोड़कर वापस भागने लगे।
एसीपी कोतवाली ने बताया कि दोनों के भागने पर पुलिस टीम ने उन्हें समर्पण करने की चेतावनी दी और उनका पीछा किया। इसपर उनमे से एक ने पुलिस टीम पर फायर झोक दिया। इसी क्रम में जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें अपराधी अजय सहानी के पैर में गोली लग गई। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे और उसके साथी त्रिभुवन को गिरफ्तार कर लिया।
प्रज्ञा पाठक ने बताया कि घायल अपराधी अजय सहानी को अस्पताल भेजा गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं उसका साथी त्रिभुवन भी शातिर अपराधी है। उसके ऊपर भेलूपुर थाने में 25 हजार का इनाम घोषित है। फिलहाल दोनों से पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।