विद्यापीठ में सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

विद्यापीठ में सेमेस्टर और वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि बढ़ी

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में स्नातक और बीएड पाठ्यक्रम के सेमेस्टर व वार्षिक परीक्षाओं के लिए आवेदन तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। छात्र अब 21 फरवरी तक आवेदन फॉर्म भर सकेंगे। कोरोना संक्रमण काल और छात्रों की समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के इस निर्णय से वाराणसी, मिजार्पुर, सोनभद्र, चंदौली, भदोही के हजारों छात्रों को राहत मिलेगी।

कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि छात्र आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 22 फरवरी तक जमा कर सकते हैं। अब तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। इसमें बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम सेमेस्टर, बीए बीएड एवं बीएससी बीएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर, बीएफए, बीम्यूज, बीए आॅनर्स मास कम्युनिकेशन प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ वर्ष के छात्र लाभ उठा सकते हैं।