Varanasi: सरसों के खेत में युवक की हत्याकर अधजला शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Varanasi: सरसों के खेत में युवक की हत्याकर अधजला शव मिलने से हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार की सुबह एक युवक का सरसों के खेत में अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य इकट्ठा किया। हालांकि शव का शिनाख्त नहीं हो सका

आज सुबह  गांव के लोग टहलने निकले तो उन्होंने देखा कि सरसों के खेत में एक युवक की कमर से ऊपर जली हुई लाश पड़ी थी। इसके बाद  लोगों ने इसकी सूचना तुरंत कोटवा चौकी इंचार्ज को दी। उन्होंने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन पता नहीं चल पाया।

घटना की सूचना पाकर डीसीपी वरुणा जोन, एसीपी रोहनिया और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। अफसरों की माने तो प्रथम दृष्टया मामला हत्या कर शव जलाने का लग रहा है। पुलिस शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है, जिससे मृतक के बारे में जानकारी मिल सके।