सात करोड़ के सरकारी धन के गबन में लेखाकार गिरफ्तार

सात करोड़ के सरकारी धन के गबन में लेखाकार गिरफ्तार

वाराणसी(रणभेरी)। वाराणसी ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार की रात लगभग ₹ 7 करोड़ की शासकीय धन गबन में शामिल उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई के तात्कालीन लेखाकार निवासी रामपुर बरकोनिया (सोनभद्र) श्रीप्रताप सिंह राबर्ट्सगंज कस्बा से गिरफ्तार किया है। सोमवार को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। ईओडब्ल्यू के निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार श्रीप्रताप सिंह के विरुद्ध गाजीपुर के थाना गहमर पर वर्ष 2017 में शासकीय धन के धोखाधड़ी से गबन किए जाने के एफआईआर दर्ज की गई थी। वर्ष 2012- 13 के दौरान उत्तर प्रदेश शासन ने गाजीपुर के ब्लॉक भदौरा अंतर्गत पर्यटन विकास और  सौंदर्यीकरण कार्य के लिए करोड़ों का धन उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड वाराणसी इकाई को  आबंटित किया था। गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ/वाराणसी लाल साहब यादव के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, मुख्य आरक्षी रामाश्रय सिंह और रोहित सिंह की टीम गठित की गई थी।

शादी समारोह में महिलाओं से छेड़खानी और मारपीट

जिले की एक शादी के रिसेप्शन कार्यक्रम में घुसकर 11 लोगों ने महिलाओं से छेड़खानी की। विरोध करने पर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए तोड़फोड़ कर मारपीट भी की। प्रकरण को लेकर भगवानपुर निवासी सुबाष चंद गोड़ की तहरीर के आधार पर लंका थाने में छह नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।भगवानपुर निवासी सुबाष चंद गोड़ ने पुलिस को बताया कि गत नौ मार्च को उनके भतीजे विजय का रिसेप्शन था। कार्यक्रम के दौरान गांव के मनबढ़ शोभनाथ यादव, राहुल यादव, अंकित यादव, रवि यादव, सोनू यादव, शनि यादव और पांच अज्ञात लोग घुस आए।  सभी 11 लोग कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर तोड़फोड़ और मारपीट की।