वाराणसी : कोर्ट के आदेश पर प्रेमी सिपाही और महिला पर मुकदमा दर्ज, पति, देवर, सास संग मारपीट का आरोप

वाराणसी : कोर्ट के आदेश पर प्रेमी सिपाही और महिला पर मुकदमा दर्ज, पति, देवर, सास संग मारपीट का आरोप

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के शिवपुर थाने में एसीपी कैंट आफिस में तैनात सिपाही प्रेमचंद्र के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार शिकायतकर्ता की पत्नी से सिपाही का अवैध संबंध है। सिपाही ने जान से मरने की धमकी भी दी है। 

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसका और उसकी पत्नी का केस कोर्ट में विचाराधीन है। 11 मई को वह शिवपुर स्थित विशाल मेगा मार्ट में अपनी मां के साथ पहुंचा था। जहां मेरी पत्नी और उसका कांस्टेबल प्रेमी मौजूद थे। उन्होंने मेरी मां और मुझसे मारपीट की। आरोप है कि शिवपुर थाने ने कांस्टेबल के दबाव में उस दिन FIR नहीं लिखी ऐसे में कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 115(2) और 352 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता  विवेक कुमार ने बताया - वह जौनपुर के रामपुर का रहने वाला है। उसकी शादी चोलापुर की रहने वाली ज्योति पटेल से हुई थी। विवाह के बाद से पत्नी का रवैया कुछ ठीक नहीं था। पता चला की उसके वाराणसी पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल से अवैध संबंध हैं। जिसके बाद संबंध विच्छेद के लिए हमारा वाद न्यायालय में चल रहा है। वहीं कांस्टेबल का भी अपनी पत्नी से वैवाहिक विवाद साल 2021 से ही चल रहा है। विवेक ने बताया- 11 मई 2025 को शाम में 7 बजे मां और भाई के साथ शिवपुर विशाल मेगा मार्ट गया था। यहां मेरी पत्नी भी अपने आरक्षी दोस्त के साथ खरीदारी कर रही थी। ज्योति ने मेरी मां को देखते हुए भद्दे कमेंट करने शुरू किए। तो मैंने मना किया जिसपर उसके कांस्टेबल साथी ने हमें और मेरे भाई को धमकाना शुरू किया और हमारे साथ मारपीट भी किया।

इसपर हम शिवपुर थाने गए, पर कांस्टेबल के दबाव में हमारी एप्लिकेशन नहीं ली गई और न ही सुनवाई हुई। इसके बाद हमें पता चला कि ज्योति ने एक झूठा मुकदमा हमारे ऊपर कायम करवा दिया। ऐसे में हमने न्यायालय में गुहार लगाईं है। जिसके बाद यह आदेश हुआ है। थाना प्रभारी शिवपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया- इस मामले में कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों के सीडीआर और विशाल मेगा मार्ट का सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है।