Varanasi Balloon Festival: तीन हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग, काशी से पहुंचे चंदौली
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में आज से चार दिवसीय एयर बैलून फेस्टिवल का शुभारंभ हो गया है। काशी में मंगलवार सुबह डोमरी गांव में चल रहे हॉट एयर बैलून फेस्टिवल के दौरान उड़े तीन हॉट एयर बैलून रास्ता भूल गए। मुगलसराय थाना क्षेत्र के हिनौली गांव में सुबह आठ बजे के करीब उनकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। खबर मिलते ही हॉट एयर बैलून देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हॉट एयर बैलून को कार से वाराणसी ले जाया गया। वहीं उसमें सवार विदेश यात्रियों को भी कार से ही वाराणसी भेजा गया। मुगलसराय थाना प्रभारी दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हमें हॉट एयर बैलून के उतरने की कोई सूचना नहीं मिली और न ही इस संदर्भ की कोई जानकारी है। बता दें कि वाराणसी में हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से 20 तक जल से लेकर नभ तक खास आयोजन किया गया है। इस अद्भुत आयोजन में जमीन से आकाश तक विविध रंग देखने को मिलेंगे।