VARANASI : सोनेलाल पटेल की हत्या की CBI जांच और अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा की मांगों को लेकर अपना दल कमेरावादी का प्रदर्शन

वाराणसी (रणभेरी): अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के निधन के करीब 13 साल बाद अपना दल कमेरावादी ने उनकी मौत की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही पार्टी अध्यक्ष कृष्णा पटेल की सुरक्षा की भी मांग की गई है। दोनों ही मांगों को लेकर अपना दल कमेरावादी मंगलवार को वाराणसी में प्रदर्शन पर उतर आए। उनकी मांग थी कि संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई (CBI) जांच हो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल (Krishna Patel) को सुरक्षा प्रदान की जाय।
वाराणसी में अपना दल कमेरावादी ने मंगलवार को शास्त्री घाट पर जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी कि संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की हत्या की सीबीआई जांच हो एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल को सुरक्षा प्रदान की जाय।23 अगस्त 1999 को डॉ पटेल पर किए गए प्राणघातक हमले की जांच एवं कार्यकर्ताओं पर दर्ज फर्जी मुकदमे की वापसी की भी मांग उठाई।