करीना कपूर के मुंह से तारीफ सुनकर उड़े उर्फी जावेद के होश, बोलीं- I am dead
(रणभेरी): बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर इन दिनों अपने टॉक शो ‘व्हाट वीमेन वांट’ को लेकर काफी चर्चा में चल रही हैं। एक्ट्रेस अपने बोल्ड और हॉट लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। फैंस भी करीना के इस शो को देखना काफी पसंद करते हैं। अब हाल ही में, करीना ने सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के फैशन सेंस का तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। यही नहीं करीना ने उर्फी के हिम्मत की भी दाद दी है। वही बॉलीवुड की इतनी बड़ी स्टार के मुंह से अपनी तारीफ सुनकर उर्फी जावेद अब सातवें आसमान पर हैं। इस बात उर्फी जावेद ने एक ट्वीट जारी कर अपनी खुशी जाहिर की है। इस ट्वीट में उर्फी जावेद की खुशी देखते ही बन रही है।
हाल ही में, एक इंटरव्यू में करीना ने उर्फी की तारीफ करते हुए कहा, ‘मैं उर्फी जितनी साहसी नहीं हूं, लेकिन मुझे लगता है कि वह बहुत बहादुर और बेहद साहसी है। फैशन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विषय पर आधारित होता है। मुझे लगता है कि जिस आत्मविश्वास के साथ वह अपनी ड्रेस को कैरी कर के चलती हैं, वह खुद में ही बेहद अद्भुत है। इंसान का कॉन्फिडेंस ही उसे सुंदर बनाता है और उर्फी का कॉन्फिडेंस मुझे बहुत अच्छा लगता है।’
बेबो ने आगे कहा, ‘उर्फी जैसा चाहती हैं, वैसा ही करती है और इसे ही फैशन कहा जाता है। उर्फी अपनी बॉडी को शो करने में सहज महसूस करती है। इसलिए वह ठीक वैसा ही करती हैं। मुझे सिर्फ उनका कॉन्फिडेंस पसंद है। मैं खुद एक आत्मविश्वासी लड़की हूं । इसलिए मैं उनके आत्मविश्वास की दाद देती हूं। मुझे बस उसका आत्मविश्वास और उसके चलने का तरीका पसंद है।’ करीना के इस बयान के बाद उर्फी ने अपने ट्विटर हैंडल पर बेबो को शुक्रिया कहा और लिखा, ‘क्या करीना ने कहा कि वह मुझे पसंद करती है। वाह, मुझे सच में विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा सच में हो रहा है। ‘इसके बाद उर्फी ने इसे अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर करते हुए लिखा, ‘मुझे चार पांच दिन चाहिए इस बात पर विश्वास करने के लिए, जब क्वीन ही मुझे पसंद करती हैं तो किसी और की राय मेरे लिए बिल्कुल मायने नहीं रखती है।’