UP Weather: यूपी में बढ़ी ठिठुरन, कई जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश (रणभेरी): यूपी में ठिठुरन भरी ठंड दस्तक दे चुकी है। जैसे -जैसे दिसंबर महीने के दिन कट रहे है, वैसे-वैसे ठंड बढ़ती जा रही है। यूपी के ज्यादातर इलाकों में बुधवार से दिन में भी सर्द हवाएं चलने लगी हैं। बुधवार से ही पश्चिमी जिलों समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया। वहीं, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
साथ ही कई जिलों में शीत लहर चलने की भी चेतावनी जारी की गई है। हालांकि, अभी शरीर कंपाने वाली ठंड नहीं पड़ रही है और दिन के समय ठंड का ज्यादा असर नहीं देखने को मिल रहा है। इतना जरूर है कि शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा ठंड महसूस हो रही है। बीते काफी समय से रात होते ही ठंड बढ़ जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में 15 दिसंबर यानी अगले तीन दिनों तक कोल्ड वेव चलेगी। इससे गलन और बढ़ेगी।
वाराणसी में अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और प्रयागराज में 25.8 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। न्यूनतम तापमान की बात करें अयोध्या में सबसे कम 4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वहीं कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा और बलरामपुर में घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। साथ ही श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई और उसके आसपास के इलाकों में भी घना कोहरा छाने का अलर्ट है। इसके अलावा सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और उसके आसपास के इलाकों में शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है।