UP Board UPMSP Result 2022: 88.18 प्रत‍िशत परीक्षार्थी हुए उत्‍तीर्ण, यहां देखें वाराणसी के टॉप-10 की सूची

UP Board UPMSP Result 2022: 88.18 प्रत‍िशत परीक्षार्थी हुए उत्‍तीर्ण, यहां देखें वाराणसी के टॉप-10 की सूची

(रणभेरी): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल का परीक्षा परीणाम दोपहर दो बजे जारी कर द‍िया गया। हाईस्‍कूल की परीक्षा में 88.18 प्रति‍शत छात्र उत्‍तीर्ण हुए हैं। यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप 10 की सूची में से एक नाम वाराणसी से और दो नाम मऊ से है। टॉप-10 की सूची में से एक नाम वाराणसी के आशुतोष कुमार का भी है। शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर चोलापुर के के छात्र आशुतोष कुमार ने वाराणसी में टॉप किया है। 96.33 फीसदी अंक के साथ आशुतोष वाराणसी जिले में नंबर वन और यूपी में आठवें स्थान पर हैं। 

वहीं एस देवी इंटर कॉलेज मधुबन (मऊ) की छात्रा हर्षिता शर्मा 96.50 फीसदी अंक के साथ सातवें स्थान पर है। दुलारी देवी विद्यावती इंटर कॉलेज बस्ती वर्सी निधियांव मधुबन की छात्रा अंजली चौहान ने 96.33 फीसदी अंक पाया है।

ये वाराणसी जिले के टॉप-10 की लिस्ट 

  • आशुतोष कुमार (96.33%)- शांति शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज आयर 
  • अमित यादव (95.17%) - देववानी इंटर कॉलेज छितौनी 
  • अमर कुमार मौर्या ( 95.00%) - श्री एपीएस बीएनआईसी भैरव तालाब 
  • मौसम यादव (94.33%)- मां भगवती इंटर कॉलेज कोइरीपुर, बड़गांव 
  • अनुज कुमार मिश्रा (94.17%) - संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज, खालिसपुर 
  • विधान सिंह (93.67%)- बीटीएसएचएस स्कूल, कमच्छा, 
  • नैंसी ओझा (93.67%)- विद्या विहार इंटर कॉलेज, सालारपुर 
  • शिवम वर्मा (92.83% ) - संत नारायण बाबा इंटर कॉलेज, खालिसपुर 
  • अवनीश पटेल (92.83%)-  एसबीएमआईसी, बर्जी नयापुर 
  • एस. विश्वकर्मा (92.17%)- उदय प्रताप इंटर कॉलेज, वाराणसी
  • आकांक्षा पटेल  (92.00) विद्या मंदिर हाई स्कूल सुराही, बखरिया
  • अंकिता सोनकर, अजय कुमार, कौशल कांत पाल, संध्या पाल और निहारिका मौर्या (सभी 91.83 फीसदी अंक)