डॉ. राहुल राज और रविंद्र यादव बने प्रबंध समिति सदस्य

डॉ. राहुल राज और रविंद्र यादव बने प्रबंध समिति सदस्य

वाराणसी (रणभेरी): सेंट्रल बार एसोसिएशन, वाराणसी के अध्यक्ष और महामंत्री द्वारा डॉ. राहुल राज एडवोकेट और श्री रविंद्र यादव एडवोकेट को प्रबंध समिति के सदस्य पद पर मनोनीत किया गया  है। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पूर्व अधिकारियों ने दोनों सदस्यों को शुभकामनाएं दीं। डॉ. राहुल राज एडवोकेट का शैक्षणिक और सामाजिक योगदान प्रेरणादायक है। वे वर्ष 2014 में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के छात्र संघ के उपाध्यक्ष रहे। अपने 15 वर्षों के राजनीतिक जीवन में उन्होंने छात्र और जनहित के लिए कई आंदोलनों का नेतृत्व किया।

वर्ष 2022 में विधानसभा चुनाव के दौरान उनकी मां ने महिला सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा था। राहुल राज ने बीए, एमए, एलएलबी और बीएड की डिग्रियां प्राप्त की हैं। उन्हें अमेरिका की बोस्टन यूनिवर्सिटी से सामाजिक न्याय और कार्य के क्षेत्र में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त है। राहुल राज ने जिला ओलंपियन शूटिंग गेम्स 2023 में दूसरा स्थान और इंडियन स्टाइल रेसलिंग में रुस्तम-ए-उत्तर प्रदेश का द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। प्रबंध समिति में मनोनयन पर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं और पूर्व पदाधिकारियों ने बधाई दी। बधाई देने वालों में पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडे, विवेक शंकर तिवारी, पूर्व महामंत्री बृजेश मिश्रा, दुर्गा सेठ, अधिवक्ता विकास चौहान और प्रमोद कुमार मौर्य शामिल रहे।