UP Board 12th Result 2022 : 12 वीं परिणाम घोषित, देखे आधिकारिक वेबसाइट
(रणभेरी): उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड हाईस्कूल के परिणाम के बाद अब इंटर का रिजल्ट घोषित किया गया। इस बार यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं दोनों का परिणाम एक ही दिन घोषित किया जा रहा है। छात्र जो भी इस परीक्षा (UP Board 12th Exam 2022) के लिए शामिल हुए हैं, वे UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट (UP Board 12th Result 2022) चेक कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://upresults.nic.in/#पर क्लिक करके भी अपना रिजल्ट देख सकते है।
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन बीते मार्च-अप्रैल में किया गया था। बता दें कि यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 51 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीयन कराया था। वहीं, 48 लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था। इनमें से करीब 27 लाख छात्रों ने दसवीं के लिए आवेदन किया था। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल के मुताबिक, हाईस्कूल में कुल 2781654 छात्र पंजीकृत थे, इनमें से 2525007 ने परीक्षा दी। वहीं 12वीं में 2411035 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 2250742 छात्र उपस्थित रहे।
यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 85.33 फीसदी रहा। फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर है।इस बार 12वीं में 81.21 फीसदी छात्र और 90.15 प्रतिशत छात्राएं पास हुई हैं। यूपी में प्रयागराज को 11वां स्थान मिला है। जिले में 90.74 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।