3 years of Phulwama Attack: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को देश कर रहा नमन

3 years of Phulwama Attack: पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए CRPF के 40 जवानों को देश कर रहा नमन

(रणभेरी): आज की पूरा देश जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर रहा है।  14 फरवरी को जब लोग  'प्यार और समर्पण' के प्रतीक वैलेंटाइन-डे को मनाने में लगे थे, जम्मू-कश्मीर नेशनल हाईवे पर पुलवामा में आतंकियों ने नापाक हरकत कर दी थी।14 फरवरी 2019 और समय दोपहर के 3 बजे। सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) का काफिला श्रीनगर-जम्मू हाईवे से गुजर रहा था। पूरे काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिनमें CRPF के 2,547 जवान थे। इनमें से ज्यादातर वो जवान थे, जो छुट्टी से लौटे थे।काफिला जब पुलवामा में था, उसी वक्त जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने 350 किलो विस्फोटक से भरी SUV उससे भिड़ा दी। विस्फोट की चपेट में आई दो बसों में से एक के परखच्चे उड़ गए थे। इस हमले में 40 जवान शहीद हुए थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा-आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा-बहादुर जवानों के बलिदान को यह देश कभी नहीं भूलेगा। उनके प्रति मैं अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा कि देश वीर शहीदों के बलिदान को नहीं भूलेगा। पुलवामा के 13 दिन बाद भारत की वायुसेना ने 26-27 फरवरी, 2019 की रात 12 मिराज विमानों से एलओसी से 80 किमी अंदर पाकिस्तान में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़ी आतंकी ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की थी। इसमें 350 से अधिक आतंकियों के मारे जाने की खबर थी।