हद है: टैंकर पलटते ही डीजल भरने के लिए उमड़े लोग, कोई बाल्टी तो कोई डिब्बे में भरकर ले गया
सोनभद्र । सोनभद्र जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में तुर्रा चौराहे के आगे नौकोठिया मोड़ के समीप बुधवार की भोर में एक डीजल लदा टैंकर पलट गया। उसमें भरा हजारों लीटर डीजल सड़क पर बह गया। इस दौरान डीजल लदे वाहन के पलटने की खबर पाकर पहुंचे तमाम लोग बाल्टी-डिब्बा लेकर डीजल भरने लगे। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक ने क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा करवा दिया। अनपरा क्षेत्र के बासी में स्थित पेट्रोल पंप का टैंकर पीडीडीयूनगर से डीजल लेकर बासी जा रहा था। ट्रक चालक बभनी के सतबहनी निवासी जवाहर (40) ने बताया कि बुधवार की भोर में लगभग 4 बजे जब वह तुर्रा चौराहे से आगे बढ़ा तो टैंकर का ब्रेक अचानक काम करना बंद कर दिया। इस दौरान अचानक सामने से और पीछे से वाहन आने पर उसने जब वाहन को बाईं ओर किया तो वह सीधा पहाड़ी में टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर जवाहर के अलावा उस पर तैनात दूसरे चालक राकेश यादव पुत्र दीनबंधु निवासी पड़री थाना म्योरपुर को भी चोटें आईं। हादसे की सूचना पाकर पुलिस ने घायलों को हिंडालको चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है।
उधर, टैंकर पलटने की सूचना जब चौराहे तक पहुंची तो बड़ी संख्या में लोग बाल्टी, डिब्बा लेकर टैंकर से गिर रहे डीजल को भरने पहुंच गए। इस दौरान टैंकर से बड़ी मात्रा में डीजल सड़क पर भी बहने लगा, जिससे यहां से आने-जाने वाहन भी फिसलने लगे। कई दो पहिया वाहन तो गिर भी गए, जिससे उन्हें हल्की चोटें भी आईं। हादसे की सूचना पाकर पहुंचे पेट्रोल पंप मालिक व कर्मियों ने क्रेन की सहायता से टैंकर को खड़ा कराया। सड़क पर गिरे डीजल पर मिट्टी डाला गया तब आवागमन सुचारू हुआ।