होटल की रसोई के चिमनी में लगी आग, मचा हड़कंप
(रणभेरी): मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की दोपहर एक होटल स्प्रिंग स्काई के प्रथम तल पर बनी रसोई की चिमनी में अचानक से भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग बढ़ने लगी। जिससे पूरे होटल में धुंआ भर गया। तुरंत आनन फानन में होटल में ठहरे यात्रियो को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी हुई है। आग लगने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। पूूरा होटल धुआं से भर गया। कर्मचारियों के अलावा होटल मेें ठहरे यात्रियों को बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।