Rangbhari Ekadashi 2023: काशी में माता पार्वती के गौना की तैयारी पूरी, गीतों के बीच हल्दी से शुरू होंगी रस्में

Rangbhari Ekadashi 2023: काशी में माता पार्वती के गौना की तैयारी पूरी, गीतों के बीच हल्दी से शुरू होंगी रस्में

वाराणसी (रणभेरी): काशी में मंगलवार से रंगभरी एकादशी की तैयारियां और बाबा विश्वनाथ के गौने की रस्म शुरू हो गई है। काशी विश्वनाथ के गौना उत्सव को लेकर मंगलवार से टेढ़ीनीम स्थित पूर्व महंत के आवास पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। धर्म नगरी में गौना के अनूठे उत्‍सव की शुरुआत महिलाएं सुहाग के पारंपरिक लोक गीत गाने के साथ करेंगी। रंगभरी एकादशी को लेकर होने वाले उत्‍सव में गौरा की तेल-हल्‍दी की रस्‍म अदा की जाएगी।

बाबा विश्वनाथ गौने के लिए खादी की राजसी पोशाक धारण करेंगे, वहीं मां गौरा बरसाने का घाघरा पहनेंगी। इसे बरसाना के एक भक्त ने खास तौर पर तैयार कराने के बाद भेंट किया है। इन्हें विशेष तौर पर इस रस्म के लिए तैयार कराया गया है। भोले बाबा राजशाही स्वरूप में गौना कराने जाएंगे। महंत डॉ कुलपति तिवारी ने बताया कि गौरा के गौना के लिए मंगलवार से 3 मार्च तक महंत आवास गौरा के मायके में परिवर्तित हो जाएगा। महंत आवास पर माता गौरा की प्रतिमा के पूजन के बाद गौना की हल्दी होगी। गौना के अवसर पर बाबा विश्वनाथ की प्रतिमा को परंपरागत खादी से बनी राजसी पोशाक धारण करेंगे। गौरा के लिये बरसाने एक भक्त ने घाघरा भेजा है। बाबा के गौना के अवसर पर टेढ़ीनीम महंत-आवास पर ‘शिवांजलि’ के लोक एवं सुगम संगीत की पारिवारिक गोष्ठी का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें शामिल होने वाले कलाकारों के नाम पर अंतिम निर्णय 1 मार्च को किया जाना है।